Atishi marlena की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ in hindi
हम आपको बताने जा रहे हैं कि आम आदमी की पार्टी की नेता को आतिशी मार्लेना व् उप मुखयमंत्री मनीष सिसोदिया की पूर्व शिक्षा सलाहकार को आतिशी मार्लेना के नाम से जाना जाता था लेकिन अब सिर्फ आतिशी के नाम से ही जाना जाएगा।

आतिशी मार्लेना ने अपना नाम बदलकर सिर्फ आतिशी ही रख दिया हैं आतिशी मार्लेना आम आदमी पार्टी की तरफ से पूर्वी दिल्ली की प्रभारी भी नियुक्त हैं। इस रोमांचक खबर ने जब आग पकड़ी तब उनके ट्विटर हेंडल पर भी आतिशी मार्लेना की जगह सिर्फ आतिशी ही लिखा पाया।
हम आपको बताना चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी की तरफ से आतिशी पूर्वी दिल्ली की लोकसभा सीट की उम्मीदवार भी घोषित हो गयी हैं तथा यह भी एक रोचक बात हैं कि जिस दिन उनके उम्मीदवार होने का नाम सामने आया, उसी दिन ही मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल ने उनके कार्यालय का भी उद्धघाटन किया।

आतिशी का कहना हैं कि मेरा सरनेम मार्लेना नहीं हैं। मै एक राजपूत परिवार से हूँ और मेरे नाम के पीछे सरनेम सिंह लगता हैं क्योकि मेरे पापा के नाम के पीछे भी सिंह लगता हैं।

इस बारे में जब पार्टी से पूछा गया तो पार्टी की तरफ से बयान आया कि मार्लेना शब्द तो सिर्फ माक्स तथा लेनिन से जुड़ा हुआ हैं परन्तु इसका मतलब यह नहीं हैं कि उनके नाम के पीछे मार्लेना ही लगता हैं जो कि ये सब बेबुनियाद बातें हैं। यह उनका अपना व्यक्तिगत मामला है परन्तु मिडिया कि तरफ से इस बात को काफी तोड़- मरोड़ के बताया जा रहा हैं।अन्य राजनीति दलों का कहना हैं कि जब सेे आतिशी को आम आदमी पार्टी की तरफ से पूर्वी दिल्ली की 2019 लोकसभा सीट की उम्मीदवार घोषित किया गया था तभी से ही ये सब अफवाएं फैलाई जा रही हैं कि आतिशी अपने नाम के पीछे मार्लेना लगती है तो वह में ईसाई धर्म से हैं।
अन्य राजनीति दलों का कहना हैं कि दिल्ली में ईसाई धर्म के वोटरों कि संख्या कम होने के कारण ही आतिशी ने अपने नाम के पीछे से मार्लेना को हटा दिया हैं क्योकि इसका साफ़ साफ़ संकेत ईसाई से होने का दावा दिखाई देता हैं तथा अन्य राजनीति दल का यह भी कहना हैं कि ये आम आदमी पार्टी की राजनीति की बहुत बड़ी साज़िश हैं क्योकि अन्य धर्मो के वोटरों को लुभाने की कोशिश की जा रही हैं।
आतिशी से इस बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मै इस खबर को सरासर ख़ारिज करती हूँ तथा कुछ राजनीति दल जाति व् धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं जो कि सरासर गलत हैं।